बदमाश कंडक्टर को सबक सिखाने मर्दानी बनी लड़की, पिटने के बाद बोला, 'तुम तो मेरी बहन हो'

कॉलेज जाने के लिए बस में बैठने वाली एक छात्रा पर फब्तियां कंसना कंडक्टर के लिए सरेआम बेइज्जती का कारण बन गया। लड़की ने उसे बस से खींचकर पीट दिया।
 

Share this Video

धार, मध्य प्रदेश. 'डर के आगे जीत है!' यह वीडियो यही सबक देता है। एक लड़की को परेशान करना बस कंडक्टर को भारी पड़ गया। लड़की ने मर्दानी बनकर उसे बस से खींचकर खूब पीटा। इसके बाद कंडक्टर उसे अपनी बहन बताकर माफी मांगने लगा। जानकारी के मुताबिक, लड़की धार से मांडू जाने वाली गुलजार बस से यात्रा करती थी। वो जीरापुरा से धार कॉलेज जाने के लिए रोज इसी बस में बैठती थी। इस दौरान कंडक्टर उस पर फब्तियां कंसने लगा। लड़की ने एक-दो बार उसे सख्त लहजे में समझाया, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को बुला लिया। फिर कंडक्टर को बस से खींचकर अच्छे से सबक सिखा दिया। इसके बाद कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Video