हादसे में चकनाचूर हुई कार लेकिन कुछ सेकेंड में हाथ पैर झटकते हुए बाहर आया युवक

कहते हैं कि अगर ऊपर से समय नहीं आया हो, तब तक यमराज भी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते! कभी-कभी कोई ठोकर लगने से ही दम तोड़ देता है, तो कभी-कभार खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी बच जाता है। यह वीडियो यही चमत्कार दिखाता है।
 

Share this Video

भोपाल. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भोपाल-इंदौर हाईवे का बताते हैं। यह वीडियो किसी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। कहते हैं कि अगर जिंदगी बाकी है, तो यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते। यह वीडियो यही दिखाता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो दूनर हो गई। हादसा देखकर लोगों ने समझ लिया कि कार में बैठे लोगों का बच पाना शायद नामुमकिन है। फिर भी लोग मदद को पहुंचे। देखा कि कार में अकेला एक युवक था। वो ड्राइविंग सीट पर फंसा हुआ था। लोगों ने तुरंत कार को उठाया और नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। युवक हाथ-पैर झड़ाते हुए बाहर निकल आया। उसे मामूली चोट आईं।

Related Video