कुत्तों के खाने को लेकर हम करते हैं ये लापरवाही, बीमार पड़ सकते हैं आपके फरी दोस्त

कुत्तों को इंसान का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है। लेकिन इनके खाने-पीने को लेकर हम कई मिस्टेक्स कर बैठते हैं।

Share this Video

भोपाल. कुत्तों को इंसान का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है। लेकिन इनके खाने-पीने को लेकर हम कई मिस्टेक्स कर बैठते हैं। इस कारण उनकी तबियत भी खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको इनके फूड हैबिट्स से जुड़ी 5 बातें बताने जा रहे हैं। 

हमें डॉग्स को हमेशा प्रोटीन रिच फूड देना चाहिए। गेंहू से कुत्तों को कई तरह की समस्या हो सकती है। 

मार्केट में मौजूद उन्हीं खानों को कुत्तों को दें, जो इंसान खा सकते हैं। डॉग फूड से मौजूद मीट्स को अवोइड करना चाहिए। क्योंकि इसमें उन्हीं मांस को सर्व किया जाता है, जो सड़े होते हैं। 

इसके अलावा कुत्तों को हड्डियों से दूर रखना चाहिए। हड्डियों से कुत्तों की अतड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है। 

Related Video