महिला को चढ़ा ऐसा नींद का नशा, खटिया के चारों तरफ लगी थी आग लेकिन उसको भनक तक नहीं लगी

मध्यप्रदेश के छतरपुर के खजुराहो में अलाव से एक 65 साल की महिला बुरी तरह झुलस गई। दरअसल महिला ने अलाव सुलगाकर अपनी चारपाई के नीचे रख लिया था।  अलाव में धीरे धीरे चारपाई से लटक रही रस्सियों ने आग पकड़ ली और चारपाई तक पहुंच गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर के खजुराहो में अलाव से एक 65 साल की महिला बुरी तरह झुलस गई। दरअसल महिला ने अलाव सुलगाकर अपनी चारपाई के नीचे रख लिया था। अलाव में धीरे धीरे चारपाई से लटक रही रस्सियों ने आग पकड़ ली और चारपाई तक पहुंच गई। सर्दी इतनी थी कि महिला को आभास ही नहीं हुआ कि खटिया ने पकड़ी है। जब चारपाई टूटकर आग में गिरी तब महिला को जलने का आभास हुआ। महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Video