सफर... जाते हुए साल का, Bye- Bye 2021... देखें जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहा आपका साल

वीडियो डेस्क। Bye- Bye साल 2021... जनवरी से लेकर दिसंबर तक साल 2021 खूब उथलपुथल वाली रही है। कई ऐसी घटनाएं घटीं जिनके निशां सालों साल कटोचते रहेंगे। कुछ ऐसी यादें भी हैं जिन्हें याद कर चेहरे पर स्माइल भी आएगी। राजनीति के गलियारों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक इस साल में खूब उतार चढ़ाव देखे गए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। Bye- Bye साल 2021... जनवरी से लेकर दिसंबर तक साल 2021 खूब उथलपुथल वाली रही है। कई ऐसी घटनाएं घटीं जिनके निशां सालों साल कटोचते रहेंगे। कुछ ऐसी यादें भी हैं जिन्हें याद कर चेहरे पर स्माइल भी आएगी। राजनीति के गलियारों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक इस साल में खूब उतार चढ़ाव देखे गए। कोरोना का कहर हो, ऑक्सीजन के लिए बिलखते लोग हों या फिर गंगा में बहती लाशें। ये साल के वो कुछ महीने थे जन्हें कोई भी दोबारा नहीं देखना चाहता। लेकिन वहीं 2021 ने हम सबको कुछ दिया भी है। हमें इंसानियत सिखाई, लोगों का दर्द बांटना सिखाया। भक्ति और आस्था की शक्ति को बताया। प्रकृति के क्रोध को भी समझाया। आइये एक नजर में देखते हैं... कैसा गुजरा साल 2021... क्या अच्छी और क्या बुरी यादें दे गया।

Related Video