सिंधिया के आने से खत्म हुई 18 महीने की मायूसी, MP बीजेपी दफ्तर पर दिखा ऐसा माहौल

करीब डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक मध्य प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी पिछले 18 महीने से सत्ता से बाहर है। विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीकी मुक़ाबले में सत्ता गंवा देने से पार्टी के नेता/कार्यकर्ता मायूस थे। प्रदेश कार्यालय पर वो गर्मजोशी भी गायब थी जो डेढ़ दशक तक लगातार देखने को मिली

/ Updated: Mar 12 2020, 09:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। करीब डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक मध्य प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी पिछले 18 महीने से सत्ता से बाहर है। विधानसभा चुनाव के बेहद नजदीकी मुक़ाबले में सत्ता गंवा देने से पार्टी के नेता/कार्यकर्ता मायूस थे। प्रदेश कार्यालय पर वो गर्मजोशी भी गायब थी जो डेढ़ दशक तक लगातार देखने को मिली। मगर होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के साथ ही मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है।
भोपाल का बीजेपी दफ्तर एक हफ्ते से सत्ता की आहट के साथ गुलजार हो गया है। जैसे बीजेपी कार्यकर्ताओं का सत्ता से वनवास खत्म होने जा रहा है। दिल्ली में कांग्रेस छोडकर बीजेपी जॉइन करने वाले ज्योतिरादित्य गुरुवार को पहली बार बीजेपी राज्य कार्यालय पहुंचे। सिंधिया के स्वागत का खासा इंतजाम किया गया था। ढोल ताशे पर लोग नाच रहे थे। हर तरफ भगवा जोश नजर आ रहा था। मध्य प्रदेश के अलग अलग संभागों से आए कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
सिंधिया के स्वागत के लिए मध्य प्रदेश के तमाम दिग्गज भाजपाई तो मौजूद ही थे, ज्योतिरादित्य की बुआ और बीजेपी विधायक यशोधरा राजे भी मौजूद थीं। यशोधरा ने जब गले लगाकर भतीजे ज्योतिरादित्य का स्वागत किया वो पल बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत भावुक करने वाला था।
मध्य प्रदेश में सत्ता का खेल चरम पर है। सिंधिया समर्थक विधायक इस वक्त बेंगलुरु में हैं। सभी विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। हालांकि स्पीकर ने विधायकों को अलग अलग तारीख पर बातचीत के लिए बुलाया है। देखना है कि कांग्रेस कैसे कमलनाथ की सरकार को बचा पाती है। बीजेपी का सरकार बनाना अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन कार्यकर्ताओं की खुशी तो सत्ता की आहट में दोगुनी हो ही गई है।