Twin Tower: भ्रष्टाचार की गगनचुम्बी मीनार का 12 सेकेंड में कैसे होगा खात्मा?

नोएडा की ट्विन टावर पर हर किसी की नजर हैं। रविवार घड़ी में दोपहर ढाई बजते ही एक बटन दबाने के साथ 103 मीटर ऊंची मीनार जमींदोज हो जाएगी। ये 32 मंजिला है जिसमें 950 फ्लैट्स बनाए गए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। हर किसी नजर नोएडा के सेक्टर 93A में बने ट्विन टावर्स पर हैं। चर्चा भी उन्हीं की है। 32 मंजिला ये इमारत कुछ ही घंटों में जमींदोज हो जाएगी। 700-800 करोड़ की ये इमारत जमींदोज होते ही धूल में मिल जाएगी और रह जाएगा सिर्फ मलबा। भ्रष्टाचार की नींव पर टिकी इस इमारत में 950 फ्लैट्स हैं। इसके डिमोलिशन के लिए पूरी इमारत में 9640 छेद किए गए हैं। 3700 किलो बारूद लगाया गया है। महज 12 सेंकेंड में ये इमारत धूल में मिल जाएगी। आसामान में कुछ देर के लिए धूल का गुबार दिखाई देगा। आसपास के लोगों को वहां से शिफ्ट होने के लिए कहा गया है। रविवार दोपहर 2.30 बजे सिर्फ एक बटन दबाते ही ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा। 

Related Video