
Bakri Eid 2025: अजमेर की मंडी में लाखों के बकरे! देखें बकरों का शानदार मेला
अजमेर, राजस्थान, 4 जून 2025: 7 जून को ईद-उल-अजहा यानी (बकरीद) मनाई जाएगी। अब त्योहार में चंद दिन शेष हैं। शहर से देहात तक हर जगह-जगह बकरों का बाजार लगने लगा है। ईद-उल-अजहा से पहले राजस्थान की एकमात्र सबसे बड़ी बकरा मंडी में अलग-अलग नस्लों के बकरे मौजूद हैं। यह बकरा मंडी काफी प्रसिद्ध है, क्योंकि यह ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर में मौजूद है। रामगंज हाईवे पर बनी यह बकरा मंडी व्यापारियों और दुकानदारों से चारों और खचाखच भरी हुई नजर आ रही है। बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरों को खरीदने के लिए काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे हैं। ऐसे में सिरोही नसल के बकरों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।रामगंज स्तिथ बकरा मंडी पर बकरा बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि अलग-अलग नस्लों के बकरे मंडी में मौजूद हैं। ऐसे बकरों की अगर खान-पान की बात की जाए, तो इनके रोज के खाने का खर्चा लगभग 300 से 500 रुपये का होता है।