राजस्थान में बांग्लादेश PM शेख हसीना का कालबेलिया नृत्य, ऐसा डांस देख हैरान रह गए अफसर, देखें Video
शेख हसीना ने भी कालबेलिया डांसरों के साथ ताल से ताल मिलाई और थिरकने लगी। उन्हें देखकर उनके साथ आए बांग्लादेशी मेहमान और स्थानीय अफसर भी हैरान रह गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे इस तरह से किसी आयोजन में शरीक होंगी।
वीडियो डेस्क। भारत यात्रा पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंची। सवेरे वे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी उनके साथ उनके ही विमान में 150 से भी ज्यादा बांग्लादेशी मेहमान भी साथ थे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी आवभगत की। राजस्थानी कल्चर के अनुसार उनका स्वागत किया गया। उन्हें तिलक लगाया गया और उन्हें माला पहनाई गई । जयपुर एयरपोर्ट पर ही उनके लिए कच्छी घोड़ी नृत्य और कालबेलिया डांस भी रखा । कलाकारों के आग्रह करने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका मान रखा। कलाकारों ने आग्रह किया था कि वह भी उनके साथ कुछ कदम मिलाए । इस पर शेख हसीना ने भी कालबेलिया डांसरों के साथ ताल से ताल मिलाई और थिरकने लगी। उन्हें देखकर उनके साथ आए बांग्लादेशी मेहमान और स्थानीय अफसर भी हैरान रह गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि बांग्लादेशी पीएम जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह से किसी आयोजन में शरीक होंगी।
जयपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के बाद उनको बुलेट प्रूफ गाड़ी में सड़क मार्ग के जरिए जयपुर से अजमेर ले जाया गया। अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर दोपहर करीब 2:00 बजे शेख हसीना और उनके साथ आए डेलिगेशन ने जियारत की और देश दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ मांगी । उसके बाद करीब 3:00 बजे बाद वे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गई वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद करीब 4:00 बजे वह अपने डेलिगेशन के साथ फिर से अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हो गई ।