कबाड़ी की दुकान में फटा सिलेंडर... सुनिए उन माओं का दर्द अस्पताल में जूझ रहे जिनके बच्चे

वीडियो डेस्क। जयपुर के सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा क्षेत्र के राजीव नगर कच्ची बस्ती में सोमवार रात कबाड़ी की दुकान के बाहर हुए धामके में कई बच्चे झुलस गए। एक छोटी बच्ची जिसका हाथ जल गया उसने धमाके के बारे में पूरी जानकारी दी कि किस तरह से उसके छोटे भाई बहन इस धमाके के बाद पडे थे। 

/ Updated: May 24 2022, 03:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जयपुर के सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा क्षेत्र के राजीव नगर कच्ची बस्ती में सोमवार रात कबाड़ी की दुकान के बाहर हुए धामके में कई बच्चे झुलस गए। एक छोटी बच्ची जिसका हाथ जल गया उसने धमाके के बारे में पूरी जानकारी दी कि किस तरह से उसके छोटे भाई बहन इस धमाके के बाद पडे थे। बच्चों की मांओ ने रो रोकर जब रात की घटना के बारे में बताया तो पुलिसवाले भी दंग गए। दरअसल राजीव नगर में रात करीब नौ बजे एक कबाड़ी कार से निकाल कर लाए गए गैस सलेंडर को काट रहा था। अचानक धमाका हुआ और सलेंडर फट गया। तेज आवाज के साथ सलेंडर पास ही मकान की गैलेरी में घुस गया। गैलेरी और मकान के बाहर खेल रहे बच्चे और उनकी दादी इसकी चपेट में आ गए। आग लग गई, चीख पुकार मच गई, छोटे बच्चे अचेत होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के दुकानदार दौड़े, मकान वाले दौड़े, पुलिस को बुलाया गया और बाद में पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।