जयपुर में पहाड़ से 200 फीट नीचे खाई में गिरी कार, टीन के डिब्बे की तरह बिखर गई...7 जगह से काटकर निकाली लाश

जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है। जहां एक 20 लाख की स्कॉर्पियो 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते एक  युवक की मौत हो गई तो वहीं 5  चार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कार टीन के डिब्बे की तरह कई टुकड़ों में बिखर गई।

/ Updated: Nov 16 2022, 11:21 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर (राजस्थान). जयपुर से देर रात बड़ी घटना सामने आई है। रात तीन बजे नाहरगढ़ पहाड़ी पर बने रास्ते से नीचे उतरने के दौरान एक स्कोर्पियों फिसल गई और करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक उसमें फंसे लोग मदद के लिए पुकारते रहे। उसके बाद करीब साढ़े तीन बजे वहां पैट्रालिंग कर रही पुलिस की टीम पहुंची और फिर रेस्क्यू शुरु किया। स्कोर्पियो को सात जगहों से काटा गया और उसके बाद उसमे फंसे पांचो लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में अब तक एक की मौत हो चुकी है और चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। 

गिरते ही टीन के डिब्बे की तरह बिघर गई 20 लाख की गाड़ी
मौके पर पहुंची ब्रहम्पुरी थाना पुलिस ने बताया कि तीन बजे हरियाणा नंबर की गाड़ी नीचे उतरने की सूचना थी और फिर वह खाई में आ गिरी। भारी भरकम गाड़ी कबाड़ बन चुकी है। जो लोग उसमें सवार थे वे सभी जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में रहने वाले हैं। पांच में से तीन को बेहोश हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोटपूतली निवासी देशराज की मौत हो गई है। सभी को हैड इंजरी है। स्कोर्पियो में देशराज के अलावा दिनेश, यतेन्द्र, संजय और विक्रम भी थे। इनमें से दो लोग अभी भी बेहोश हैं। गाड़ी गिरते ही टीन के डिब्बे की तरह बिखर गई।

जमीन से पहाड़ की ऊंचाई 300 फीट
 कोटपूतली निवासी परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई हैं। गाड़ी से कुछ प्रतिबंधित सामान भी मिला है। जो होश में हैं उनका एल्कोहल टेस्ट करने की कोशिश की जा रही है। जो प्राथमिक जानकारी पुलिस को मिली है उस आधार पर बताया जा रहा है कि नीचे उतरने के  दौरान अचानक घुमाव पर गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट गई। उल्लेखनीय है कि जमीन से नाहरगढ़ पहाड़ी की उंचाई करीब तीन सौ फीट है।