Video: 1000 रुपये के लिए 4 साल के बच्चे का अपहरण, राज खुला तो फिल्मी कहानी आई सामने

वीडियो डेस्क। जोधपुर पुलिस ने फुटपाथ पर परिवार के साथा सो रहे 4 साल के बच्चे के अपहरण का खुलासा किया है। वारदात में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।  इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 5:30 बजे अपहृत बालक प्रदीप के परिजन थाने आए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जोधपुर पुलिस ने फुटपाथ पर परिवार के साथा सो रहे 4 साल के बच्चे के अपहरण का खुलासा किया है। वारदात में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 5:30 बजे अपहृत बालक प्रदीप के परिजन थाने आए। जिसमें उन्होंने अपने 4 साल के बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने फूर्ती दिखाते हुए 8 घंटे के अंदर बालक को मुक्त करवाया और परिवार को सौंपा है। डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि झालावाड़ निवासी परिवार परिवार मजदूरी का काम करता है रात को सड़क किनारे इस होता है सोमवार को भी हमेशा की तरह परिवार सो रहा था इस दौरान रात करीब 12 बजे दो युवक आए और गिरिराज के बेटे प्रदीप को उठाकर ले गए। इससे पहले रेकी भी की। आरोपियों ने बताया कि उनके मिलने वाली रेखा अपने पति से अलग रहती है उसके कोई संतान नहीं है उसने उन्हें बच्चा लाने का कहा था अगर बच्चा उसे देते हैं तो बड़ी रकम देगी। इसके लिए हजार रुपया एडवांस दिया। दोनों आरोपियों ने प्लान बना कर अपहरण कर इस बच्चे को रेखा को सौंपा था।

Related Video