Video: गायों के लिए जयपुर की इस मेयर ने चप्पल पहनना छोड़ा, जानिए क्या है वजह?

लंपी वायरस ने सैकड़ों गायों की जान ले ली। राजस्थान में गायों में फैली इस बीमारी का प्रकोप अब खत्म हो गया है। जिसके बाद जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने 2 महीने बाद पैरों में चप्पल पहनी। उनका संकल्प पूरा हुआ 

| Updated : Nov 09 2022, 05:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर। यह मुनेश गुर्जर हैं जयपुर हेरिटेज की मेयर । इनके अंडर में 150 वार्ड आते हैं । इन्होंने 2 महीने के बाद आज चप्पल पहनी है । 2 महीने से यह बिना चप्पल ही ऑफिस आ जा रही थी । साथ ही बाकी काम भी बिना चप्पल पहने ही निपटा रही थी । दरअसल इन 2 महीनों में मेयर की एक कसम पूरी हुई है । उन्होंने 12 सितंबर से चप्पल पहनना छोड़ दिया था। गायों में पनप रहे लंपी वायरस के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक गाये पूरी तरह से सही नहीं हो जाएंगी तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगी। इन 2 महीनों में उन्होंने गायों की इस बीमारी के लिए कई काम किए और अब यह बीमारी जड़ से खत्म हो गई।  इस कारण आज पूजा पाठ करने के बाद उन्होंने वापस चप्पल धारण की है।

Read More

Related Video