राजस्थान: 2 साल की अंकिता को बचाने की जद्दोजहज... भारी बारिश, गहरा गड्ढा और चीखते मां बाप

अचानक खेलते खेलते 2 साल की बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो घर वालों को पता चला कि वह बोरवेल में गिर चुकी है। घटना राजस्थान के दौसा जिले की है। 

/ Updated: Sep 16 2022, 09:53 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां घर के आंगन में खेलते समय मासूम  200 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसका पिछले 2 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वही लगातार हो रही बारिश के चलते तिरपाल लगाकर मासूम का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके साथ ही उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। वही बच्ची के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल बांदीकुई के आभानेरी गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता आज सुबह 11:00 बजे के करीब अपने घर के आंगन में खेल रही थी। ऐसे में अचानक खेलते खेलते हुए बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो घर वालों को पता चला कि वह बोरवेल में गिर चुकी है। ऐसे में तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। बच्ची को एक बड़ी पाइप के जरिए 200 फीट की गहराई में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

बारिश के चलते बार-बार रोकना पड़ रहा है रेस्क्यू

बांदीकुई इलाके में आज सुबह से ही   बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन को भी बार-बार में रोकना पड़ रहा है। सिविल डिफेंस की टीम तिरपाल और कंबल से गड्ढे को ढककर रेस्क्यू कर रही है। यदि लगातार बारिश हुई तो मिट्टी ढहने का खतरा भी बना हुआ है क्योंकि बारिश के चलते हैं मिट्टी में नमी ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में यदि बच्ची को निकालने के लिए दूसरी तरफ गड्ढा किया जाता है तो उसकी मिट्टी ढहने का डर भी बना रहेगा।