राजस्थान: जलकर राख हो गया हुंडई कंपनी का शोरुम, कबाड़ बन गईं चमचमाती गाड़ियां...देखें VIDEO

झुझुनूं जिले के रीको एरिया में मरूधरा हुंडई कार का शोरुम है। जो शहर का सबसे बड़ा शोरुम बताया जाता हैं। यहां पर देर रात करीब दो बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका 

/ Updated: Sep 09 2022, 03:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के झुंझुनू जिले में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब हुंडई कंपनी कार के शोरूम में अचानक आग लग गई । आठ दमकल ने 5 घंटे तक आग को काबू पाने की कोशिश करती रही लेकिन आग पूरी तरह से काबू नहीं हो सकी । देर रात दो बजे बाद लगी जो आज सवेरे नौ बजे जाकर काबू हो सकी। उसके बाद भी शोरुम से रह रहकर धुआं निकल रहा था। शोरुम को खाली करा दिया गया। वहां रखे वैक्स और अन्य कैमिकल के डिब्बों को भी हाथों हाथ बाहर निकाला गया। लेकिन शोरुम मालिक गाड़ियों को नहीं बचा सके। आग में करीब बारह कारें जलने की सूचना मिल रही है। करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले के रीको एरिया में मरूधरा हुंडई कार का शोरुम है। जो शहर का सबसे बड़ा शोरुम बताया जाता हैं। यहां पर देर रात करीब दो बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। देर रात धुआं दिखने के कारण गार्ड ने मालिक को फोन किया था और मालिक ने पुलिस को मौके पर बुलाया। देर रात आठ दमकलें मौके पर पहुंची और हर दमकल ने चार से पांच चक्कर लिए। दमकलें आग को काबू करने के लिए लगातार पानी फेंकती रहीं लेकिन बात नहीं बनी।

सवेरे जाकर आग पूरी तरह से काबू हो सकी। जब आग काबू हुई और शोरुम में गए तो पता चला कि वहां खड़ी कारों के टायर तक पिघल गए थे। अंदर का पूरा इंटीरियर खत्म हो चुका था।  सीमेंट और इ्रंटों के स्ट्रक्चर के अलावा सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। शोरुम के मालिक का कहना था कि दीवाली को देखते हुए कई कारों का ऑर्डर दिया था। अधिकतर आ चुकी थीं। व्यापार होता उससे पहले बर्बाद हो गया। उधर पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।