Video: राजस्थान के इस नेता ने भरी भीड़ के बीच अपने समर्थक को मारा चांटा, बहलाने के लिए फिर गले लगाया

 बेनीवाल ने अपने समर्थक को गले लगा कर उसे मना लिया लेकिन इस घटना को लेकर हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। वे राजस्थान के नागौर में पहुंचे थे। 

/ Updated: Sep 07 2022, 04:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में तीसरे मोर्चे माने जाने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस बार सुर्खियों में है। बेनीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बेनीवाल गुस्से में आकर अपने ही एक के समर्थक को पहले तो जोरदार तमाचा जड़ देते हैं। इसके बाद उसे मनाने के लिए अपने गले लगा कर पुचकारते भी हैं। दरअसल यह वीडियो राजस्थान के नागौर जिले के खरनाल का बताया जा रहा है। जहां तेजा दशमी के दिन हनुमान बेनीवाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बेनीवाल के पहुंचने से पहले ही यहां लाखों की संख्या में तेजाजी महाराज के भक्त आ चुके थे। ऐसे में जब हनुमान बेनीवाल यहां पहुंचे तो उनके समर्थकों में देने वालों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। ऐसे में बेनीवाल परेशान से हो गए और आग बबूला होकर अपने ही पास खड़े एक समर्थक पर जोरदार चांटा जड़ दिया। करीब 2 से 3 सेकंड बाद ही देने वालों को उनकी इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने समर्थक को गले लगाया और उसके साथ फोटो भी खिंचवाई।

भले ही बेनीवाल ने अपने समर्थक को गले लगा कर उसे मना लिया हो लेकिन अब इस घटना को लेकर हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर पर उनके कई समर्थक और विरोधी उन्हें कह रहे हैं कि यह राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की सोच रहे हैं जो खुद के गुस्से पर ही कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। वहीं कुछ कार्यकर्ता इस घटना को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं। बता दें कि इन सभी कार्यक्रमों में दिए बयानों को लेकर भी हनुमान बेनीवाल चर्चा का विषय बने हुए थे। क्योंकि धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद भी उन्होंने अपने और अपनी ही पार्टी का बखान किया था।