Video: राजस्थान में संत के साथ हैवानियत, आंखों से अंधे साधु के साथ की बर्बरता... दर्दनाक Video

इससे पहले भरतपुर में अवैध खनन के विरोध में संत विजय दास ने खुद को आग लगा ली थी। उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद एक अन्य संत को शराब माफिया ने इतना पीटा था कि उनके पैर टूट गए थे। अब ये तीसरे संत हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। भरतपुर में अस्सी साल के संत के साथ हैवानियत हुई है। संत सूरदास महाराज का शव सवेरे पेड़ से लटका मिला है। संत जन्म से ही अंधे थे। उनकी मौत को लेकर पुलिस और परिजनों का यही मानना है कि हत्यारों ने हत्या कर शव टांग दिया है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल अब यही है कि इन संत से आखिर किसी रंजिश थी, इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिंक ओर डॉग स्कवायड की मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भरतपुर में अवैध खनन के विरोध में संत विजय दास ने खुद को आग लगा ली थी। उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद एक अन्य संत को शराब माफिया ने इतना पीटा था कि उनके पैर टूट गए थे। अब ये तीसरे संत हैं जिनके साथ इस तरह की वारदात सामने आई है। तीनों घटनाएं सिर्फ दो सप्ताह के दौरान हुई हैं।

Related Video