अंधविश्वास का Shocking Video : इन 2 मासूम भाइयों को जिंदा करने डाला नमक, नतीजा- गल गई बॉडी

वीडियो डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर आई है। जहां मौसी की शादी में शामिल होने आए दो मासूम काल के गाल में समा गए। हद तो तब हो गई जब मासूमों के शव अंधविश्वास की भेंट चढ़ गए। भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आठ साल के अर्णव और पांच साल के अहान की रिसोर्ट में बने तरणताल में डूबने से मौत हो गई थी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर आई है। जहां मौसी की शादी में शामिल होने आए दो मासूम काल के गाल में समा गए। हद तो तब हो गई जब मासूमों के शव अंधविश्वास की भेंट चढ़ गए। भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आठ साल के अर्णव और पांच साल के अहान की रिसोर्ट में बने तरणताल में डूबने से मौत हो गई थी। तरणताल के पास ही उनकी मौसी की हल्दी की रस्म रविवार को चल रही थी। इस दौरान दोनों बच्चे नजर बचाकर तरणताल में नहाने चले गए और उसके बाद डूबने से दोनों की मौत हो गई। परिवार को जब शव मिले तो हंगामा मच गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने रिसोर्ट मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज कर लिया है। हद तो तब हुई जब बच्चों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया तो मुर्दाघर के बाहर मौत को मात देने का खेल शुरु हुआ। किसी ने सोशल मीडिया पर देखकर बताया कि नमक में शव दबा दें तो सासें वापस लौट सकती हैं। परिवार वालों ने तीन से चार घंटे शव दबा दिया। सांसे तो लौटी नहीं उल्टे शव गलने लग गए। जिसका वीडियो वायरल है

Related Video