जोधपुर: एक तो पथरीली धरा ऊपर से चिलचिलाती धूप, गर्मी से निजात पाने के लिए नगर निगम ने निकाला बढ़िया रास्ता

वीडियो डेस्क। जोधपुर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले एक दशक में दूसरी बार मई माह में आसमानी पारा सितम ढहा रहा है। इस बार 15 मई तक ही सर्वाधिक तापमान 46.3 दर्ज किया जा चुका है। हालांकि प्रदेश के कई अन्य शहरों में पारा इससे ज्यादा जा चुका है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जोधपुर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले एक दशक में दूसरी बार मई माह में आसमानी पारा सितम ढहा रहा है। इस बार 15 मई तक ही सर्वाधिक तापमान 46.3 दर्ज किया जा चुका है। हालांकि प्रदेश के कई अन्य शहरों में पारा इससे ज्यादा जा चुका है। लेकिन पथरलील धरा पर बसे जोधपुर का तापमान कहीं ज्यादा महसूस होता है। जिसके लोगों को जीना मुहाल हो रखा है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ने शहर की प्रमुख सडकों पर पानी का छिडकाव शुरू कर दिया हैं। रविवार को नगर निगम उत्तर की एंटी स्मोक गन मशीनों से नई सडक से इसकी शुरूआत की। इस दौरान मशीनों से ट्रेफिक प्वाइंट पर भी पानी के फव्वारे चलाए गए । जिससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली। महापौर कुंति देवडा ने बताया कि हमारे पास चार मशीनें है। आज शहर की प्रमुख सडकों पर इनका उपयोग किया जा रहा है। धीरे धीरे अन्य क्षेत्रों में इन्हें भेजा जाएगा। नगर निगम के अधिशाषी अधिकारी हिमांशु गहलोत ने बताया कि चार मशीनें हमें कल प्राप्त हुई थी। तेज गर्मी को देखते हुए इनका उपयोग आज से ही शुरू किया गया है। मशीनों का उपयोग दोनों नगर निगम में होगा। प्रतिदिन आठ घंटे इनको चलाने की योजना है।

Related Video