गैस लाइटर से भरा हुआ ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, हो गया भीषण हादसा, चलते ट्रक से कूदे ड्रायवर- खलासी
राजस्थान के उदयपुर जिले में आज दोपहर ट्रक के डीजल टैंक फटने से भीषण आग लगने की घटना हुई। लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पुलिस ने हाईवे किया जाम, एकतरफा डायवर्ट किया यातायात। वहीं अपनी जान बचाने के लिए चलते ट्रक से कूद गए चालक और खलासी।
उदयपुर (udaipur). दो ट्रकों में आग लगने की घटना आज दोपहर राजस्थान के उदयपुर जिले की है। जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में दो ट्रक आपस में टकराए और उसके बाद दोनों के डीजल टैंक धमाके के साथ फट गए। ट्रकों में आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों ट्रकों के चालक और खलासी ट्रक छोड़कर नीचे कूद गए और जान बचाने के लिए दूर भाग गए। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और नेशनल हाईवे के ट्राफिक को एकतरफा कर दिया।
गैस लाइटर से भरा ट्रक, आगे चल रहे ट्रक में भराया
मंगलवाड़ पुलिस ने बताया कि उदयपुर चित्तौड़गढ़ रोड पर मंगलवाड चौराहे के नजदीक यह घटनाक्रम हुआ। एक ट्रक में गैस लाइटर भरे हुए थे। दूसरे ट्रक में भी माल भरा हुआ था। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहा ट्रक उसमें जा घुसा और उसके बाद एक ट्रक में आग लगने के बाद दूसरे ट्रक में भी आग लग गई ।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन करीब 1 करोड रुपए मूल्य के ट्रक देखते देखते ही कबाड़ बन गए। दो दमकल ने करीब ढाई घंटे में जाकर आग काबू की। जानकारी हो कि राजस्थान में हाइवे में ट्रकों पर आग लगने के दो हादसे हुए, दोनो में ही राहत बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़े- राजस्थान में हुआ बड़ा हादसाः हाईवे पर ढाबे के बाहर खड़े 4 ट्रक धू- धूकर जल उठे, आग काबू करने में लगी दमकल