एक्टिंग छोड़ जोगन बनीं 'अनुपमा' फेम अनघा भोंसले, जपती हैं सिर्फ कृष्ण-कृष्ण, देखें Video

अनघा का इंस्टाग्राम उनके फोटो, कृष्ण भक्ति, गौभक्ति से भरा पड़ा है। वे भजन गाते हुए और कीर्तन करते हुए भी कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। देखिए अनघा की कृष्ण भक्ति।

Share this Video

वीडियो डेस्क। सीरियल अनुपमा से मशहूर हुईं अनघा भोंसले अब कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आती हैं। एक्टिंग की दुनिया छोड़ उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया है। वे अब माला जपते, मंत्र जाप करते और गौमाता की सेवा करते दिखाई देती हैं। उन्होंने राधानाथ स्वामी से दीक्षा ली है वे हर समय कृष्ण भक्ति में लीन रहती हैं। अनघा का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। वे साड़ी पहनती हैं माथे पर चंदन का तिलक लगाती हैं। और हाथों में माला लिय जाप करती हैं। अनघा का इंस्टाग्राम उनके फोटो, कृष्ण भक्ति, गौभक्ति से भरा पड़ा है। वे भजन गाते हुए और कीर्तन करते हुए भी कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। देखिए अनघा की कृष्ण भक्ति।

Related Video