योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: सीएम बोले- पहली बार धर्मस्थलों से शांतिपूर्वक हटाए गए लाउडस्पीकर

यूपी की योगी सरकार 2.0 ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। सीएम ने इस दौरान बताया कि यूपी में पहली बार ऐसा हुआ है जो धर्मस्थलों से शांतिपूर्वक तरीके से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। 

Share this Video

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस बीच सीएम योगी ने खुद आगे आकर जनता को 100 दिनों में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ अगले लक्ष्यों को लेकर भी वहां पर विमर्श हुआ। इस बीच सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित 100 दिन के नाम से एक किताब भी लॉन्च की गई है। 

जारी इस किताब में बताया गया कि यूपी के इतिहास में दो तिथियां अमिट हैं इसमें पहली तिथी 19 मार्च 2017 की है जब सीएम योगी ने शपथ ली थी। इसी के साथ दूसरी बार 25 मार्च 2022 को उन्होंने मिले ऐतिहासिक और अखण्ड जनादेश के बाद दोबारा शपथ ली। सरकार ने 24 घंटे के भीतर ही 15 करोड़ लोगों के लिए निःशुल्क राशन की व्यवस्था को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसी के साथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 86 लाख सीमान्त किसानों को ऋणमुक्त करने का भी निर्णय लिया गया। 

Related Video