SP-RLD की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं के साथ हादसा, कई लोग हुए घायल, देखें वीडियो

अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में आज मथुरा रोड पर स्थित अनाज उपमंडी के समीप पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर हो रही सपा- आरएलडी की संयुक्त रैली में अकराबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी आरिफ उर्फ बॉबी अपने समर्थकों के साथ स्कार्पियो कार के द्वारा रैली में आ रही थे।

/ Updated: Dec 23 2021, 08:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर इगलास में हो रही चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सपा -आरएलडी की संयुक्त रैली में सम्मिलित होने जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंपू से टकरा गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

आपको बता दें, अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में आज मथुरा रोड पर स्थित अनाज उपमंडी के समीप पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर हो रही सपा- आरएलडी की संयुक्त रैली में अकराबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी आरिफ उर्फ बॉबी अपने समर्थकों के साथ स्कार्पियो कार के द्वारा रैली में आ रही थे। उस दौरान रास्ते मे पीछे से तेज गति से आ रहे एक टेम्पू ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, कार में सवार लोग और टेम्पू में बैठे दो लोग समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया उपचार जारी है। घायलों ने बताया वो समाजवादी पार्टी और आरएलडी की रैली में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे, जहां अखिलेश भैया भी आ रहे हैं रास्ते में पीछे से टेंपू ने टक्कर मार दी जिसमे चार से पांच लोग घायल हो गए है। 

पीएम मोदी को दिल्ली में  नहीं आएगी नीद- जयंत चौधरी
आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा क्या आप चौधरी साहब की तरह मेरा साथ दोगे। हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया है। आज पीएम मोदी को दिल्ली में नीद नहीं आएगी। जयंत चौधरी ने कहा चौधरी साहब को भारत रत्न मिलना चाहिए। मोदी ने सात साल में दुगनी आय का वायदा किया था। क्या आज आय दुगनी हुई, नहीं हुई। यदि गांव के व्यक्ति को मुख्य धारा में पहुंचना है तो गांव तक विकास पहुंचाना होगा। नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी। डिग्री वालों के पास रोजगार नहीं है। आज डिग्री वाले युवाओं को खेती करनी पड़ रही है।