वाराणसी बार काउंसिल के बाहर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, विशेष सचिव की ओर से जारी पत्रक को किया आग के हवाले

वाराणसी बार काउंसिल के बाहर बुधवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। विशेष सचिव की ओर से जारी पत्रक को आग के हवाले किया। अधिवक्ताओं ने पूरे प्रदेश में 20 मई को प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

/ Updated: May 18 2022, 05:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी बार काउंसिल के बाहर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। विशेष सचिव के विरोध में बुधवार को वकीलों ने डीएम पोर्टिको पर प्रदर्शन किया। विशेष सचिव की ओर से जारी पत्रक को आग के हवाले कर नारेबाजी किया। वाराणसी बार एसोसिएशन और दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकील आज हड़ताल पर रहे। जिस कारण ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज होने वाले दो प्रमुख प्रार्थना पत्रों की सुनवाई भी नहीं हो पाई। दरअसल, विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अधिवक्ताओं के लिए अराजक शब्द प्रयोग पर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। इस मामले में वकील कार्रवाई की मांग शासन से कर रहे हैं। बनारस बार और सेंट्रल बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि 20 मई को प्रदेश भर के अधिवक्ता विरोध दिवस मनाएंगे और हड़ताल पर रहेंगे।