अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश ने दी बधाई, कहा- समाजवादी विचारधारा का हो रहा विस्तार

 मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav) की ओर से बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए अपर्णा यादव को बधाई।

Share this Video

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav) की ओर से बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए अपर्णा यादव को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि उनके बीजेपी में जाने से समाजवादी विचारधारा और अधिक फैलेगी। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के मेनिफेस्टो पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वो अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए कई योजनाओं में शामिल करेंगे।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पेंशन को पुनः शुरु किया जाएगा। वृद्ध जरूरतमंद महिलाएं जरूरत मंद परिवार को प्रतिवर्ष 18000/- रुपए पेंशन दी जाएगी। पहले समाजवादी पेंशन योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000/- रुपए मिलते थे। इसी के साथ किसी परिवार के साथ संकट होने पर उन्हें भी समाजवादी पेंशन के साथ जोड़ा जाता था। 

अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने पर बोले अखिलेश 
अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। नेता जी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन समझ नहीं आया। रहा सवाल टिकट का तो वह क्षेत्र की जनता तय करेगी। सपा ने जिनको भी जोड़ा है उनका जनाधार है। सपा का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है। बीजेपी के कई लोग अभी भी हमारे संपर्क में हैं। 

राष्ट्रवाद के सवाल पर बोले अखिलेश- हमारे साथ के कई लोग सीमा पर खड़े
वहीं राष्ट्रवाद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हुआ हूं। 7 साल मैंने वहां गुजारे हैं। हमारे साथ के कई लोग ऐसे भी हैं जो सीमा पर खड़े हैं। 

बीजेपी पर लगाया झूठे प्रचार का आरोप
अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि सबसे ज्यादा घटिया और झूठा प्रचार भाजपा कर रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सपा का विजय क्लियर है कि फाइटर प्लेन एक्सप्रेस वे पर उतर सके। हम जो मैनिफेस्टो लाएंगे उसमें महिलाओं के लिए खास योजनाएं होंगी। 

Related Video