कुंए में संदिग्ध हालत में मिला लापता किसान का शव, करंट के निशान देख ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
औरैया जनपद में संदिग्ध हालत में किसान का शव कुएं में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि लापता किसान मवेशी के इलाज के लिए ब्लॉक गया हुआ था। हालांकि उसके बाद वह वापस ही नहीं आया।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान का शव कुएं में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। देर शाम घर से लापता किसान का शव मिलने से परिजनों में जा हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जैतपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान विजय सिंह अपने मवेशी को इलाज के लिए ब्लॉक क्षेत्र में ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि इलाज कराने के बाद वह वापस नहीं लौटे तब उनकी छानबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन करने के बाद पता ना चलने पर परिजनों के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि सुबह गांव के नजदीक कुएं में संदिग्ध हालत में विजय सिंह का शव मिल गया। ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। हालांकि इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो शरीर में करंट लगने के निशान पाए गए। जिसके बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने की बात कह रहे हैं। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।