मालिक के विश्वास का नौकर ने कुछ इस तरह घोटा गला, पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

यूपी के औरैया जिले में मालिक के विश्वास को एक नौकर ने इस तरह से गला घोटा कि हर कोई हैरान है। पुलिस मामले का खुलासा कर हैरान हो गई। इसको करने से पहले नौकर ने पूरी योजना बना रखी थी। मौका पाते ही उसने वारदात को अंजाम दिया। 

/ Updated: Jul 12 2022, 03:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों चोरी की कई घटनाएं हुई है, जिसमें पुलिस ने जांच के बाद कई खुलासे किए। इसी बीच राज्य के औरैया जिले में चोरी के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। शहर में बीते दिनों राशन कोटेदार के घर चोरी होने पर औरैया पुलिस अधीक्षक की एसओजी टीम ने राशन डीलर के घर हुई 25 लाख के जेवरों की चोरी मामले में खुलासा कर दिया है। जहां चोर कोई और नही बल्कि राशन कोटे डीलर का नौकर ही निकला। दरअसल औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के कुदरकोट गांव में बीते दिनों राशन कोटेदार के घर चोरी हुई थी। चोर ने इस घटना को अंजाम तब दिया जब पूरा परिवार अपनी बेटी को लेने कन्नौज जिले के छिबरामऊ गया हुआ था। इसी दौरान घर में रखे 25 लाख जेवर चोरी हो गए थे। जिसके बाद घर वापस आए राशन कोटेदार ने पुलिस में शिकायत की और तब पुलिस ने मुकदमा लिख जांच शुरू की थी। 

एसपी ने खुलासा किया कि जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया गया उस दिन राशन डीलर अंजनी कुमार अपने परिवार के साथ अपनी बेटी को लेने गया था। उनके साथ उनका नौकर गोविंद दीक्षित भी गया था। लेकिन रास्ते मे गोविंद दीक्षित ने अपने भतीजे को लेने की बात कह कर उतर गया और वापस आकर रात का इंतजार किया और सुनसान घर का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ जिसके दौरान शक्ति की गई तो घटना का खुलासा भी कर दिया। पूरे मामले को लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि बीते दिन बिधूना थाना क्षेत्र के गांव में राशन डीलर के घर में एक चोरी हुई थी। जिसमें करीब 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी किए गए थे। पुलिस को मिली तहरीर के बाद जांच में पता चला कि उनके घर में चोरी किसी और ने नहीं बल्कि उनके नौकर ने की थी।