बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार, आरोपियों को चकमा देकर पुलिस ने यूं पाई सफलता

यूपी के जिले औरैया में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हो गए है। पुलिस ने आरोपियों को चकमा देकर तीन को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक मौके से फरार निकला। पुलिस को एक खंडहर में अलग-अलग जिलों की बाइकें मिली है जिसको बेचने की फिराक में थे। 

Share this Video

औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में पुलिस ने राजन्दाजपुर में बने खंडहर में छापेमारी करते हुए तीन बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि कि एक आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 बाइक चोरों को चोरी की 7 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। शहर के सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजन्दाजपुर में स्थित खंडहर में कुछ लोग चोरी की बाइकों के साथ खड़े है और बेचने की फिराक में है।

कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से खंडहर का घेरावकर 3 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य सरगना अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने खंडहर की तलाशी की तो वहां पर चोरी की हुई अन्य जनपदों से सात बाइक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर चोर अवनीश निवासी राजन्दाजपुर, सेवकराम विवासी राजन्दाजपुर, मंगल सिंह निवासी सैनपुर थाना कोतवाली औरैया के है। यह सभी चोर जिला फिरोजाबाद से बाइक चोरी करते थे और उन्हें अलग अलग स्थानों में ले जाकर बेच देते थे।

Related Video