फर्जी राज्यमंत्री बनकर डीएम व एसएसपी पर झड़ता था रौब, लाखों की नगदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदायूं में फोन की एक कॉल से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। डीएम एसएसपी , एसडीएम व थाना प्रभारी भी फोन से सकते में आ गए। डीएम से रौबीले अंदाज़ में बात करने वाला खुद को राज्यमंत्री बता रहा था और वह ज़मीन के एक मामले में अनैतिक दवाब बनाकर रौब झाड़ रहा था। जिसके बाद इक्शन में आई पुलिस ने फर्जी राज्यमंत्री व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Share this Video

बदायूं : यूपी के बदायूं में फोन की एक कॉल से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। डीएम एसएसपी , एसडीएम व थाना प्रभारी भी फोन से सकते में आ गए। डीएम से रौबीले अंदाज़ में बात करने वाला खुद को राज्यमंत्री बता रहा था और वह ज़मीन के एक मामले में अनैतिक दवाब बनाकर रौब झाड़ रहा था। जिसके बाद इक्शन में आई पुलिस ने फर्जी राज्यमंत्री व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। 

गांव नागपुर निवासी हरिसिंह पुत्र राम सहाय मौर्य के जमीनी प्रकरण में आसिफ ने अपने साथी सुमित के साथ मिलकर फर्जी बेसिक शिक्षा मंत्री बनकर डीएम दीपा रंजन, एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह व अन्य आला अफसरों को अनावश्यक दवाब बनाने के लिये फोन करता था। शातिर आसिफ ने हरी सिंह से काम कराने के दो लाख रुपये भी ठग लिए। पुलिस ने फर्जी राज्यमंत्री बनकर अफसरों को गुमराह करने वाले नटवर लाल व उसके साथी को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि तहसील बिल्सी के गांव परौली निवासी आसिफ व उसका साथी सुमित पुत्र राजेन्द्र पाल जोकि बिसौली के गांव नागपुर का रहने वाला है। दोनों ने मिलकर एक ज़मीनी प्रकरण में दो लाख रुपये की ठगी कर वह प्रशासन पर राज्यमंत्री बनकर रौब झाड़ रहे थे। जिन्हें आज थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने दो लाख की नकदी भी बरामद की है।

Related Video