चुनाव प्रचार में BJP प्रत्याशी बोले- 'न अली, न बाहुबली…' आयोग ने मांगा जवाब

अपने एक बयान के चलते बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नन्दकिशोर गुर्जर के ‘लोनी में न अली ,न बाहुबली चलेंगे सिर्फ बजरंगबली…’ के बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है।

Share this Video

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आक्रामक हैं। अब अपने एक बयान के चलते बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नन्दकिशोर गुर्जर के ‘लोनी में न अली ,न बाहुबली चलेंगे सिर्फ बजरंगबली…’ के बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है।

बीजेपी प्रत्याशी नन्दकिशोर गुर्जर ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए एक वीडियो पोस्‍ट किया है। जिसमें उन्‍होंने कहा, ”मैं बजरंगबली का भक्त हूं इसलिए वो मेरी आस्था का विषय हैं। जहां तक अली की बात है तो मोहम्मद अली जिन्ना ने कत्लेआम कराया था इसका मतलब है कि मैंने उस संबंध में बात कही है। बाहुबली का सवाल है तो माननीय चुनाव आयोग का भी निर्देश है कि बाहुबलियों को टिकट नहीं मिलना चाहिए। जो भी बाहुबली को टिकट दिया गया है उसी के संदर्भ में मैंने बात कही है और उसका संबंध किसी भी धर्म से नहीं है।”

Related Video