BJP नेता बांट रहे थे कम्बल, अचानक शुरू हुई ग्रामीणों में मारपीट, देखें वीडियो

रायबरेली में बीजेपी नेता व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के कंबल वितरण कार्यक्रम में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी सामनें आया है़। कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी भी मच गई है़।

/ Updated: Dec 27 2021, 03:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रायबरेली: यूपी चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022)  में फतह का झंडा गाड़ने के लिए नेता कैश से लेकर कपड़ा और कंबल बांटकर वोट पक्का करने में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। इस बीच रायबरेली (Raebareli) में बीजेपी नेता (BJP Leader) व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह (MLC Dinesh sharma) के कंबल वितरण कार्यक्रम में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी सामनें आया है़। कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी भी मच गई है़।

मामला जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के किलौली गांव का है़। यहां कंबल वितरण में उस समय भगदड़ मच गई जब कंबल न मिलने पर ग्रामीणों में आपस में मारपीट हो गई। एक तरफ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का भाषण चलता रहा तो दूसरी तरफ आम पब्लिक आपस में लड़ती रही। लेकिन नेता को क्या अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से मतलब आम पब्लिक मारे या जिये। 

ग्रामीणों ने कहा कि कंबल वितरण करने पहुंचे दिनेश प्रताप सिंह ने कुछ ही लोगों को कंबल दिए बाकी लोगों को ऐसे ही वापस लौटना पड़ रहा था। जिसको लेकर आपस में ही ग्रामीणों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की कंबल छीने जाने लगे। इस पर विवाद बढ़ गया और आपस में ही मारपीट हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी गुरबक्शगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो के बारे में पता नहीं है़। मामला संज्ञान में आते ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।