काशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह, बोले- 'बुलडोजर वाले बाबा को ला रहे हैं'

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने विगत कार्यकाल में कार्य किया है उसी के दम पर आज हम सरकार बना रहे हैं। वहीं, कुछ युवाओं ने कहा कि इस बार हम बुलडोजर बाबा को ला  रहे हैं।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है। मौजूदा स्थिति में भारतीय जनता पार्टी बनारस के आठों विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में मतगणना स्थल के बाहर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने विगत कार्यकाल में कार्य किया है उसी के दम पर आज हम सरकार बना रहे हैं। वहीं, कुछ युवाओं ने कहा कि इस बार हम बुलडोजर बाबा को ला रहे हैं।

काशी की सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता इस कदर जश्न में डूबे कि उन्हें कानून व्यवस्था व्यवस्थित करने में लगे पुलिसकर्मियों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। वाराणसी के सड़कों पर फूल और रंग की होली के साथ बैंड बाजे से उत्साह दिखा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में ही पुलिस अफसर से नोक झोंक हो गयी। इसी दौरान एक पुलिस अफसर ने कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो।

Related Video