सपा के प्रचार वाहन में बजने लगा बीजेपी का गाना, वीडियो हो रहा वायरल

सपा नेता ने अशोक सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा की छवि खराब करने के लिए दबंगों ने जबरन भाजपा प्रचार का गाना बजवाया जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी।

Share this Video

अमेठी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh vidhansabha chunav) की तैयारी जोरों पर है। यूपी चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर कभी भी मुनादी हो सकती है, जिसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की तैयारियां आखिरी दौर में है। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हैं। इस बीच अमेठी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। मामला कुछ यूं है कि प्रचार गाड़ी से लेकर बैनर सब समाजवादी पार्टी का है, मगर वोट भाजपा के लिए मांगे जा रहे हैं। सपा नेता ने अशोक सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा की छवि खराब करने के लिए दबंगों ने जबरन भाजपा प्रचार का गाना बजवाया जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी।

दरअसल, अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव का यह मामला है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता के प्रचार वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाना बज रहा है कि आएंगे तो योगी ही। सपा के प्रचार वाहन में सीएम योगी (CM Yogi) और भाजपा के पक्ष में गाना बजने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि मामले की आंच पुलिस तक पहुंच गई और अब इसकी जांच भी हो रही है।

शफीकुर्रहमान बर्क ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले - मुसलमानों पर वोट के लिए बनाया जा रहा दबाव

Related Video