बहन के प्रेम विवाह से नाराज हुआ भाई, गुस्से में गोली मारकर कर दी प्रेमी की हत्या

सरधना कस्बे में गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी जैकी उर्फ पटवारी (25) ने करीब दो माह पहले अपने पड़ोस में ही रहने वाली अपनी ही जाति की युवती आंचल से अदालत में शादी कर ली थी। इससे युवती के परिजन नाराज थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह युवती के भाइयों अंशू और सागर खटीक ने जैकी के घर में घुसकर उसे पहले गोली मारी और फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Share this Video

मेरठ में झूठी शान की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाह करने वाली एक महिला के भाइयों ने सोमवार को अपने बहनोई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आई अपनी बहन को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि सरधना कस्बे में गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी जैकी उर्फ पटवारी (25) ने करीब दो माह पहले अपने पड़ोस में ही रहने वाली अपनी ही जाति की युवती आंचल से अदालत में शादी कर ली थी। इससे युवती के परिजन नाराज थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह युवती के भाइयों अंशू और सागर खटीक ने जैकी के घर में घुसकर उसे पहले गोली मारी और फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बीच-बचाव की कोशिश में जैकी की पत्नी आंचल भी चाकू लगने से घायल हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के मुख्य अभियुक्त अंशु को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया असलहा भी बरामद किया गया है।

Related Video