आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकरा कर बस हुई क्षतिग्रस्त, 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पुलिया नंबर 226 के गहरपुरवा के सामने यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस बीच एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 

/ Updated: Aug 12 2022, 01:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की पुलिया नंबर 226 के  गहरपुरवा गांव के सामने यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराकर डिवाइडर के बीचो बीच फंस गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बस चालक का दाहिना हाथ कट कर दूर जा गिरा। आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायल यात्रियों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक मैं 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं सामान्य घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है यात्रियों से भरी बस नेपाल पोखरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। घायल यात्रियों में मंजू, संदीप, शंकर, परमेश्वर ,मंजू देवी ,संजय, प्रीति, ज्योति, अमिता बिष्ट, अंजू, प्रेम बाबू, अमृत, कृष्ण बहादुर, जीत बहादुर समेत 1 दर्जन से अधिक लोग बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा फोन से घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।