मालगाड़ी के इंजन से टकराया मवेशी, ट्रेन के दो डिब्बे उतरने के बाद देखे कैसे टला हादसा

कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर सुबह बड़ा हादसा होते बचा। रूट पर ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने की सूचना पर सेक्शन इंजीनियर सहित अन्य अफसर तथा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ कासन लेकर ट्रेनों को रोका गया।

/ Updated: May 25 2022, 09:23 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: आवारा पुशओं के घूमने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है फिर चाहे वो सड़क हादसा हो या ट्रेन हादसा। मवेशियों के टकराने से कई बार ट्रेन हादसे हो चुके है। इस बार चौबेपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन से मवेशी के टकराने से बड़ा हादसा तो टल गया। लेकिन मथुरा जा रही रेलवे मालगाड़ी के दो डिब्बे चौबेपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। कई घंटों तक ट्रेने रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही।

कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर सुबह बड़ा हादसा होते बचा। रूट पर ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने की सूचना पर सेक्शन इंजीनियर सहित अन्य अफसर तथा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ कासन लेकर ट्रेनों को रोका गया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। हादसा रूट नंबर-1 पर हुआ। इस वजह से काफी दूर तक रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

रेल अधिकारियों के मुताबिक घटना स्थल चौबेपुर स्टेशन का रेल मार्ग साफ होने तक फर्रुखाबाद एवं कानपुर के मध्य गुजरने वाली वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों का यातायात फिलहाल प्रभावित रहेगा। इससे इस रूट पर सुबह के समय गुजरने वाली रेलगाड़ियों के विलंब से चल रही हैं।