बच्चों ने पहली बार जब देखी इंसास राइफल और एके-47, देखिए क्या हुआ

भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस के रहन-सहन, खानपान, कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव से लेकर उनकी कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोतवाली के दीवान विनय मिश्र ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी

Share this Video

सुलतानपुर: शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को छिदुवारी जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को जयसिंहपुर कोतवाली का भ्रमण कराया गया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराते हुए उन्हें पुलिस का कैडेट बनकर समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। जूनियर हाईस्कूल छिदुवारी के प्रधानाध्यपक खेताऊ यादव के नेतृत्व में सबसे पहले बच्चों ने जयसिंहपुर कोतवाली का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस के रहन-सहन, खानपान, कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव से लेकर उनकी कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोतवाली के दीवान विनय मिश्र ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को डायल 112, 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई। बच्चों को अत्याधुनिक हथियारों एके-47, इंसास राइफल, आंसू गैस की बंदूक के अलावा अन्य शस्त्रों को दिखाकर उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चों ने जयसिंहपुर तहसील व सीओ दफ्तर का भी भ्रमण किया। 

एसडीएम अरविंद कुमार ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। बच्चों ने मोतिगरपुर बीआरसी और थाने का भ्रमण कर वहां होने वाली गतिविधियों को बारीकी से समझा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शासन के निर्देश पर एसपीसी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पुलिस का डर दूर करना और पुलिस की कार्यप्रणाली समझाना है। अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, पुलिस को लेकर बच्चों में भ्रांतियां रहती हैं वह दूर होंगी। इस मौके पर सत्येंद्र प्रताप सिंह, पुष्पा वर्मा, सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे।

Related Video