एरियर भुगतान के नाम पर शिक्षक के रिश्वत ले रहा था लिपिक, रंगे हाथों पकड़े जाने पर हुआ गिरफ्तार

फतेहपुर जिले में एरियर भुगतान के नाम पर लिपिक शिक्षक ले रहा था। शिक्षक द्वारा शिकायत करने पर एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ा। हथगाम ब्लाक के शिक्षक देवेन्द्र ने भ्रष्टाचार निवारण विभाग में शिकायत की थी। 

/ Updated: May 25 2022, 01:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फतेहपुर: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद भी भष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के बाद भी लोगों के अंदर भय नहीं है। इसी वजह से आए दिन भष्टाचार की घटनाएं सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में राज्य के फतेहपुर जिले में मंगलवार को शिक्षा विभाग के एक लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लिपिक एरियर भुगतान के नाम पर शिक्षक से रिश्वत ले रहा था। तभी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि हथगाम ब्लाक के शिक्षक देवेन्द्र ने भ्रष्टाचार निवारण विभाग में शिकायत की थी। लिपिक एरियर भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम ने रिशवत लेने के खुलासे का जाल बिछाया और शिक्षक को टीम ने रुपये देकर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय दफ्तर में भेजा। लिपिक ने जैसे ही रिश्वत के रुपये पकड़े तो पीछे से आई टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। उसके बाद टीम लिपिक जितेंद्र को कोतवाली लेकर चली गई। 

दरअसल एरियर भुगतान के नाम पर शिक्षक से रिश्वत ले रहा था, जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण कार्यालय में की गई थी। इसी वजह से एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के दफ्तर में छापा मारा। यहां पर तैनात लिपिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई जारी है।