CM योगी पहुंचे पीजीआई किया, कई सुविधाओं का लोकार्पण

 संजय गांधी पीजीआई में करीब 600 करोड़ की विभिन्न विकास कार्य के लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।  इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र समेत सात सुविधाओं का लोकार्पण किया।

Share this Video

लखनऊ: विधानसभा चुनाव की रणभेरी अब उत्तर प्रदेश में बजने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र समेत सुविधाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण होने वाले में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, शोध छात्रों के लिए छात्रावास, नर्स आवास, पीआरए गेस्ट हाउस, एडवांस ब्रांकोस्कोपी लैब शामिल है। 601 करोड़ की लागत वाली सुविधाओं से मरीजों, तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों को फायदा होगा। इससे दूसरे अस्पतालों का बोझ भी कम होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा तीन साल के भीतर तय समय में तैयार हो गया है।

रिकॉर्ड समय में पूरी करके दिखाईं परियोजना
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 59 मेडिकल कॉलेज बनवा चुके हैं। यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस समय कोई मुझसे पूछता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है तो मैं कहता हूं कि हम लोगों ने हजारों बच्चों, जो इंस्पेलाइटिस से पहले मरते थे, उनके जीवन को बचाने का हमने काम किया है। जिन परियोजनाओं के लिए पिछली सरकारों ने 40 वर्ष से ज्यादा का समय लगा दिया, हमारी सरकार ने उसे रिकॉर्ड समय में पूरा करके दिखाया है।

Related Video