'जो जमीन खाली है वो जमीन हमारी है' यूपी में नहीं चलेगा ये नारा: CM योगी

 प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब ये नारा नहीं चलेगा कि जो जमीन खाली है वो जमीन हमारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर गरीबों के आवास बनेंगे।
 

/ Updated: Dec 26 2021, 07:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज: रविवार को यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Ateeq ahmad) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब ये नारा नहीं चलेगा कि जो जमीन खाली है वो जमीन हमारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर गरीबों के आवास बनेंगे।

खाली जमीन पर बनाए जा रहे 75 फ्लैट 
माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर 458.88 लाख की लागत से 75 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। यह चार मंजिला बिल्डिंग होगी जिसमें स्टिल पार्किंग, कम्युनिटी हाल और सोलर लाइट भी लगी होंगी। यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी। उनके मुताबिक करीब एक से डेढ़ वर्ष में यह बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी और इसके लाभार्थियों को दे दी जाएगी। एक फ्लैट की लागत साढ़े छह लाख आएगी। जिसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार अनुदान देगी। जबकि एक लाख का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। शेष 3.50 लाख योजना में चयनित लाभार्थी को देना होगा।

कौन है अतीक अहमद
राज्य के बाहर की जेल में बंद अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी, जो कभी गैंगस्टर हुआ करते थे, आज वो अपने साम्राज्य के विनाश के मूक दर्शक बने हुए हैं। योगी सरकार ने अतीक अहमद और उसके सहयोगियों से जुड़े लोगों के बंदूक लाइसेंस रद्द कर दिए थे। साथ ही आज उसके सहयोगी पुलिस की रडार पर हैं और उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। दरअसल, अतीक अहमद (60) ने साल 1979 में एक हत्या कर अपराध की दुनिया में अपना कदम रखा था। इसके बाद देखते ही देखते वो अपराध की दुनिया में लगातार खूंखार होता गया। प्रदेश में उसके अपराध की सलतनत को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का साथ मिला। वो बिना किसी खौफ के अजेय राजा की तरह जिंदगी जी रहा था। पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद के खिलाफ अब तक कुल 96 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसमें हत्या, अपहरण, अवैध खनन, रंगदारी, धमकी और धोखाधड़ी समेत कई मामले हैं और इन मामलों में वो नामजद भी है।