राम की नगरी अयोध्या में रंग भरी एकादशी की धूम, मंदिरों में की गई विशेष आरती

अयोध्या में होली का त्यौहार की शुरुआत रंगभरी एकादशी से शुरू हुई। इस दौरान हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने विराजमान हनुमानजी के साथ होली खेली। हनुमान जी का निशान लेकर के नागा साधु पंचकोसी परिक्रमा भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अवध में होली से 5 दिन पहले ही  रंगोत्सव का त्यौहार शुरू हो जाता है। 

/ Updated: Mar 14 2022, 11:16 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: अयोध्या में होली का त्यौहार की शुरुआत रंगभरी एकादशी से शुरू हुई। इस दौरान हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने विराजमान हनुमानजी के साथ होली खेली। हनुमान जी का निशान लेकर के नागा साधु पंचकोसी परिक्रमा भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अवध में होली से 5 दिन पहले ही  रंगोत्सव का त्यौहार शुरू हो जाता है। होली में अयोध्या वासियों में बीजेपी के जीतने का उत्साह भी दिख रहा है। संत समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल कर भगवा होली खेल रहे हैं। हनुमान जी के निशान के साथ मठ मंदिरों में होली का निमंत्रण लेकर भी जाएंगे नागा साधु। अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा 5 कोस का करेंगे रंगभरी एकादशी के पर्व पर परिक्रमा।