RSS कार्यकर्ता की दुकान पर दबंग हिस्ट्रीशीटर ने किया कब्जा, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

औरंगाबाद चौराहे से कुछ कदम दूर पर स्थित मस्जिद के बगल में एक बंद  दुकान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की जानकारी न होने पर सोमवार देर रात क्षेत्र के अन्य दुकानदार आक्रोशित हो गए और कब्जा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

/ Updated: Mar 15 2022, 02:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: औरंगाबाद चौराहे से कुछ कदम दूर पर स्थित मस्जिद के बगल में एक बंद  दुकान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की जानकारी न होने पर सोमवार देर रात क्षेत्र के अन्य दुकानदार आक्रोशित हो गए और कब्जा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। दुकानदार के समर्थन में हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने जिला प्रशासन से कब्जा हटाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब जाकर देर रात धरना खत्म हुआ। वहीं दुकानदार गौतम जायसवाल का आरोप है कि उनके बंद दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर उसमें रखा लाखों का सामान निकाल लिया गया और आगे से दबंगों ने शटर के पास से दीवार उठा दी। 8 ताऱीख को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।