Video: बार बालाओं का डांस, रायबरेली में खुलेआम हुई अवैध असलहों से हर्ष फायरिंग

रायबरेली: आज कल शादी समरोह में बार डांसर का चलन बहुत बढ़ रहा है। रायबरेली में एक प्रीति भोज कार्यक्रम में असलहे पर भतीजे का डांस देख शिक्षक चाचा खुद को रोक नहीं पाए और पैसे लुटाने लगे। भतीजे ने भी चाचा पर असलहा नौछावर कर दिया। इस वाक्ये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते अब चाचा-भतीजे पुलिस कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है। 
नशे में धुत्त हो रख दिए ताक पर नियम 
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर के ग्राम सभा बारा पूरे सूबेदार गांव में चल रही रिसेप्शन पार्टी में लोग नशे में इस कदर खो गए कि सही गलत भी भूल बैठे। बार-बालाएं स्टेज पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान नशे में धुत्त चितरंजन खुलेआम असलहा लहराते हुए डांस करने लगे। उसी समय चितरंजन के चाचा बुद्धि राम यादव नोटों की गड्डी निकाल भतीजे पर निछावर करने लगे आगे क्या हुआ? देखिए वायरल वीडियो...

Share this Video

रायबरेली: आज कल शादी समरोह में बार डांसर का चलन बहुत बढ़ रहा है। रायबरेली में एक प्रीति भोज कार्यक्रम में असलहे पर भतीजे का डांस देख शिक्षक चाचा खुद को रोक नहीं पाए और पैसे लुटाने लगे। भतीजे ने भी चाचा पर असलहा नौछावर कर दिया। इस वाक्ये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते अब चाचा-भतीजे पुलिस कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है। 

नशे में धुत्त हो रख दिए ताक पर नियम 
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर के ग्राम सभा बारा पूरे सूबेदार गांव में चल रही रिसेप्शन पार्टी में लोग नशे में इस कदर खो गए कि सही गलत भी भूल बैठे। बार-बालाएं स्टेज पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान नशे में धुत्त चितरंजन खुलेआम असलहा लहराते हुए डांस करने लगे। उसी समय चितरंजन के चाचा बुद्धि राम यादव नोटों की गड्डी निकाल भतीजे पर निछावर करने लगे आगे क्या हुआ? देखिए वायरल वीडियो 

Related Video