राजस्थान में तोड़े गए शिव मंदिर मामले ने पकड़ा तूल, युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम गहलोत का पुतला

कानपुर में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया है। अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। उन्हे चेतावनी दी है कि यदि धार्मिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Share this Video

कानपुर: राजस्थान के तीन वर्ष पुराने शिव मंदिर को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। शिव मंदिर तोड़ने का मामला राजस्थान से होकर यूपी पहुंच चुका है। कानपुर में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया है। अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। उन्हे चेतावनी दी है कि यदि धार्मिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

भाजयुमों जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कम्पनी बाग चौराहे पर पहुंचे। भाजयुमों कार्यकर्ता पुतला लेकर मार्च किया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पुतले को आग के हवाले कर दिया। भाजयुमों जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम उन्हे चेतावनी देना चाहते हैं कि जिस प्रकार यूपी में कांग्रेस को फूंकने का किया है। उसी प्रकार हम राजस्थान जाकर अशोक गहलोत सरकार को भी फूंकने का काम करेंगे।

Related Video