एक्सपोर्ट फर्म में बने मंदिर का हुआ ध्वस्तीकरण, हिन्दू समाज के लोगों ने जताया आक्रोश, मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद के थाना नागफनी स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने एक एक्सपोर्ट फर्म परिसर में बने मंदिर को तोड़े जाने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते आज सुबह से लोग एक्सपोर्ट फॉर्म के सामने धरना दे रहे हैं। और मंदिर तोड़ो जाने का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं इन लोगों का कहना है कि पैरामाउंट एक्सपोर्ट फर्म मालिक ने कुछ भू माफियाओं को साथ लेकर मंदिर का दोस्ती करण कर दिया है। 

/ Updated: Mar 25 2022, 02:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद के थाना नागफनी स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने एक एक्सपोर्ट फर्म परिसर में बने मंदिर को तोड़े जाने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते आज सुबह से लोग एक्सपोर्ट फॉर्म के सामने धरना दे रहे हैं। और मंदिर तोड़ो जाने का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं इन लोगों का कहना है कि पैरामाउंट एक्सपोर्ट फर्म मालिक ने कुछ भू माफियाओं को साथ लेकर मंदिर का दोस्ती करण कर दिया है। जिसके चलते हिंदू समाज के लोगों को आप लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इन लोगों ने शहर के कई लोगों का नाम लेते बताया है कि उन लोगों ने और मालिक से हम साज होकर अंदरुनी रूप से प्लाटिंग शुरू कर दी है और अवैध रूप से फर्म के दो तरफ गेट खोल दिए हैं जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं फर्म में मौजूद चौकीदार ने बताया कि वह 2007 से इस मंदिर की देखभाल कर रहा था और पूजा पाठ कर रहा था लेकिन पिछले दिनों फॉर्म मालिक और अन्य लोगों ने मंदिर तुड़वा दिया है जिसके चलते लोगों की आस्था को ठेस लगी है दसवां घाट स्थित फर्म के आसपास रहने वाले सैकड़ों लोग इस तरह से मंदिर तोड़े जाने को लेकर आक्रोशित हैं और सड़क पर आकर विरोध प्रशन कर रहे हैं इन लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जो और शिव मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए, और अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनी की जांच करते हुए इन लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।