नवजात के लिए ऐन वक्त पर भगवान बनकर आई डॉक्टर, मुंह से देती रही सांस, 7 मिनट के बाद शुरू हुई हरकत

आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डॉक्टर नवजात को मुंह से सांस देती हुई दिखाई पड़ रही हैं। तकरीबन 7 मिनट तक सांस देने के बाद नवजात के शरीर में हलचल दिखाई पड़ती है। 

Share this Video

डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। यह बात एक बार फिर से आगरा में सच साबित हो गई। आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला डॉक्टर नवजात के लिए ऐन वक्त पर भगवान बनकर आती है। वह बच्चे को मुंह से सांस देती है और इसी बीच बच्चे के शरीर में हलचल दिखाई देने लगती है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी साल कुछ माह पहले का है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पीडियाट्रीसियन डॉक्टर सुरेखा चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह 7 मिनट तक माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन देकर नवजात की जिंदगी बचा लेती हैं। दरअसल नवजात के जन्म के बाद उसे फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने सात मिनट तक उसे मुंह से ऑक्सीजन दिया। इसके बाद नवजात ने हरकत शुरू कर दी। 

Related Video