तीन सप्ताह पहले पैदा हुआ हाथी का बच्चा, कुछ इस तरह मंत्रोच्चारण के साथ किया गया नामकरण

 कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ में तीन सप्ताह पहले जन्में हाथी के बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया। इस मौके पर बाकायदा मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना की गयी।हथनी को गुड और फल खिलाये गये।कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सभी जानवरों में हथनी का गर्भकाल सबसे अधिक होता है।

/ Updated: May 16 2022, 07:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बिजनौर: कॉर्बेट नेशनल पार्क कालागढ़ में तीन सप्ताह पहले जन्में हाथी के बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया। इस मौके पर बाकायदा मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना की गयी।हथनी को गुड और फल खिलाये गये।कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सभी जानवरों में हथनी का गर्भकाल सबसे अधिक होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां जानवरों को भी इंसानों जितना ही प्यार मिलता है। बच्चे के नामकरण के सभी मांगलिक कार्य पंडित विनोद ध्यानी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया गये।कार्बेट पार्क डायरेक्टर नरेश कुमार  ने बताया जब  गंगा  नाम की हथनी के बच्चे का जन्म हुआ था तब सारे स्टाफ को बहुत खुशी महसूस हुई इसलिये इसका नाम खुशी रखा गया है।