अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरे किसान, हाइवे पर पदयात्रा निकालकर SDM को सौंपा ज्ञापन

बागपत के बडौत में बकाया गन्ना भुगतान, बढी विद्युत दरों को वापस किएं जाने सहित अन्य मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में बृहस्पतिवार को कोताना रोड़ पर थांबेदार के आवास पर क्षेत्र के किसानों की बैठक संपन्न हुई। जिसमेंं किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब गन्ना का भुगतान ही नहीं है तो बिजली बिल कहां से दे। उन्होंने ऊर्जा निगम द्वारा निजी नलकूपों पर लगाएं जा रहे मीटरों का भी विरोध किया ।

/ Updated: May 12 2022, 08:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत के बडौत में बकाया गन्ना भुगतान, बढी विद्युत दरों को वापस किएं जाने सहित अन्य मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में बृहस्पतिवार को कोताना रोड़ पर थांबेदार के आवास पर क्षेत्र के किसानों की बैठक संपन्न हुई। जिसमेंं किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब गन्ना का भुगतान ही नहीं है तो बिजली बिल कहां से दे। उन्होंने ऊर्जा निगम द्वारा निजी नलकूपों पर लगाएं जा रहे मीटरों का भी विरोध किया ।

आयोजित बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजपाल सिंह ने व संचालन चौधरी बलजोर सिंह आर्य ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार ने जनता व किसानों से जो वायदे किएं थे, उन्हें पूरा करने का वक्त आ गया, क्योंकि आज हर वर्ग मंहगाई से परेशान है। कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाए अन्यथा किसान आंदोलन पर बाध्य होगा। कहा कि सरकार के ईशारें पर ऊर्जा निगम किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगा रहा है, य‌दि जल्द इन मीटरों को नहीं हटाया गया और मीटर लगाने का काम बंद नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान उग्र आंदोलन शुरू करते हुए हाईवे को जाम लगा देगें। इस दौरान किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान व बढ़ी विद्युत दरों को वापस लिएं जाने की मांग उठाई। साथ ही आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने की मांग की। बैठक में विक्रम आर्य, पुनीत खोखर, चौधरी जगदीश, सुभाष चौधरी, धीर सिंह तोमर, डॉक्टर कृष्ण पाल आदि किसान मौजूद रहे।