सीवर की सफाई के लिए टैंक में उतरे थे पिता-पुत्र, जहरीली गैस से बेटे की हो गई मौत

सीवर टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जहरीली गैस के चलते पुत्र की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं नायाब तहसीलदार छाता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है। 
 

Share this Video

मथुरा: सीवर टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जहरीली गैस के चलते पुत्र की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं नायाब तहसीलदार छाता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना कोसीकलां इलाके के अंतर्गत गाँव बठैन निवासी मुकेश के यहाँ उसी गाँव के पिता सुरेंद्र और बेटा ऋतिक सीवर टैंक की सफ़ाई करने के लिए उतरे थे। सीवर टैंक में सफ़ाई करने जैसे ही दोनों उतरे तो जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण पुत्र रितिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता सुरेंद्र की हालत नाजुक बताई गई है। जैसे ही हादसे की खबर गांव में शली तो गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं घटनास्थल पर पहुंची छाता की नायब तहसीलदार रखी शर्मा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं घटना स्थाल पर निरीक्षण के बाद नायाब तहसीलदार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार कि साथ दुख भागने के लिए अधिकारियों का आना-जाना लगातार जारी है। वहीं रिपोर्ट बनाकर शासन स्तर पर भेजी जाएगी पीड़ित परिवार की मदद के लिए हम लोग तैयार हैं। शासन स्तर से जो भी आर्थिक मदद की पूरी परिवार को दी जाएगी वह जल्द ही परिवार तक पहुंचा दी जाएगी।

Related Video