Video: काशी में गंगा घाट तक गूंजा हर हर महादेव, सावन के पहले सोमवार पर विश्वनाथ के अद्भुत दर्शन

यह पहला ऐसा सावन है जब श्रद्धालु ललिता घाट पर गंगा स्नान कर जलाभिषेक के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में सीधे पहुंच रहे हैं। मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह की दीवारें अब स्वर्णमयी हो गई हैं। पूरी काशी शिवमय हो गई है 

/ Updated: Jul 18 2022, 10:59 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भगवान शिव को प्रिय सावन माह का आज पहला सोमवार है। कोरोना महामारी का संक्रमण कम हुआ तो दो साल बाद सावन को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए रविवार की रात से ही भक्त स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट पर कतारबद्ध हो गए थे।आज भोर की मंगला आरती के बाद भूतभावन के दरबार के पट भक्तों के झांकी दर्शन के लिए खुले तो विश्वनाथ धाम से लेकर गंगा तट तक का इलाका हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। यह पहला ऐसा सावन है जब श्रद्धालु ललिता घाट पर गंगा स्नान कर जलाभिषेक के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में सीधे पहुंच रहे हैं। मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह की दीवारें अब स्वर्णमयी हो गई हैं। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि आज बाबा विश्वनाथ के दरबार में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हाजिरी लगाएंगे। वहीं काशी के अन्य मंदिरों में भी भक्तों का जनसैलाब महादेव को जलाभिषेक और दर्शन के लिए उमड़ा हैं श्रावण मास में काशी बमबम रहता है और काशी के लोग इस मास को एक उत्साह की तरह मनाते हैं। शिवभक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का भी खासा इंतजाम किया गया है।